फिर चीन से निकली नई वायरस। यह वायरस का नाम एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) है। ऐ एचएमपीवी वायरस कोविड 19 की तारा हे। इस वायरस के लक्षण बुखार, सांस की तकलीफ ,खाँसी।यह वायरस 5,6 साल के बच्चों और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को संक्रमित कर रहा है।
ये वायरस पूरे चीन में फैल चुका है । चीन की पुरी हॉस्पिटल पे HMPV वायरस की मरीज फुल होगई।
चैना के अस्पताल पर एक भी बिस्तर खाली नहीं है।
एचएमपीवी वायरस यूरोप, मध्य अमेरिका, अफ्रीका, भारत, बांग्लादेश पर भी फैल गया है। इंडिया पे एचएमपीवी वायरस फर्स्ट बेंगलुरु पे एक 5 साल की बच्चे पर मिला। पिछले दिनों कोलकाता, केरल में भी एचएमपीवी वायरस का मरीज मिला।
डॉक्टर का सुझाव है कि सभी लोग मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें।